best happy new year 2020 shayari in hindi image
happy new year shayari sms wishes in hindi and english with image free download and share whatsapp, facebook or any other sites.
कुछ अपनों पराया तो
कुछ परयो को अपना कर गया,
देखते ही देखते इस तरह एक
और साल गुज़र गया ।
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें हो आपको
कुछ इस तरह से नए वर्ष की शुरुआत होगी.
हत अपनी की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी. क्यों की
नए वर्ष में हर रोज़ खुशियों की बरसात होगी,
मायूसी रहे आपसे कोसों दूर,
सफलता और खुशियां मिले भरपूर,
पूरी हो आपकी सारी आशाएं,
आने वाले नए साल की ढेर सारी शुभ कामना.
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
हर नया साल आएगा,
हर पुराना साल जाएगा,
पर तेरा यह यार तुझको,
कभी भुला ना पाएगा
रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको।
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।
नया साल आए बन के उजाला,
खुल जाए आपकि किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करते है आपका ये चाहने वाला.
इस नए साल में जो तू चाहे तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो,
नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो,
तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो.
read more – best happy new year 2020 shayari sms wishes in hindi and english
Pingback: Best Jumma Mubarak Shayari Hindi - Shayari Plus