read more – happy merry ( christmas ) krismas day image ( photo, pic ) shayari wishes in hindi
मुस्कुराते हँसते क्रिसमस ट्री तुम सजाना,
जीवन में नयी खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगना और प्यार से क्रिसमस मनाना!!
मेर्री क्रिसमस 2019
सुंदर सजायेंगे ट्री इस बार,
चलो जल्दी करो मेरे यार,
आयेगा सांता क्लॉज़ इस बार,
मांगो तौहफा और ढेर सारा प्यार…
सुंदर सजाया क्रिसमस ट्री,
घर में बनाया केक और पेस्ट्री,
कब बजेगी घड़ी में बारा,
हम जायेंगे मोहल्ला सारा…
ना दिमाग से ना ज़ुबान से,
ना पैगाम से ना मैसेज से,
ना गिफ्ट से,
आपको क्रिस्मस मुबारक सीधे दिल से,
क्रिस्मस की शुभकामनाएं…
टीम टीम करते तारे,
आसमान में छा गये सारे,
कहते हैं वो जोर-जोर से,
क्रिसमस मनाओ जोर शोर से…
ज़िंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
ज़िंदगी के कई इम्तिहान अभी बाकी हैं,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है,
क्रिस्मस की ढेरों शुभकामनाएं…
खत्म हुआ इंतजार,
फिर आएगी सदाबहार,
क्रिसमस का लाये हैं हम संदेश,
सभी मनाये क्रिसमस देश विदेश…
आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
आपको मिले ज़िंदगी भर की ख़ुशी,
भले ही उस ख़ुशी में हम ना हो,
क्रिस्मस की शुभकामनाएं…
आया हैं आया क्रिसमस का त्यौहार,
चलो मनाये जमकर इस बार,
देते हैं आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई…
read more – Happy merry christmas day shayari sms wishes in hindi